नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिछले सप्ताह एक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में फंसे रहने के चलते जान गंवाने वाले दिल्ली के एक दंपती के परिवार ने अफसरों और आम लोगों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं, जिसकी वजह से दोनों की मौत हुई। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, लच्छी राम (42) और उनकी पत्नी कुसुम लता (38) की पिछले मंगलवार को मौत हो गई, जब उनकी वैगनआर कार को 22 मिनट में दो बार टक्कर मारी गई। टक्कर मारने वाले दोनों ही ड्राइवर खून से लथपथ घायल दंपती को कार में फंसा छोड़कर भाग गए। इस दौरान कई अन्य गाड़ियां लच्छी राम की क्षतिग्रस्त कार के पास से गुजरीं, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं रुका। घायल पति-पत्नी 8 घंटे तक कार में ही लहूलुहान पड़े रहे, जिसके बाद उनकी लाशें मिलीं। लच्छी राम के मामा नाहर सिंह ने कहा, ''खून से लथपथ दो लोगों के टूट...