नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Apple के अगले iPhone लाइनअप आने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन iPhone 17 Air पहले से ही सुर्खियां बटोर रहा है। अब इस बार एक नए हैंड्स ओन वीडियो के जरिये खुलासा हुआ है कि यह आईफोन पेंसिल से भी पतला हो सकता है। ऑनलाइन एक नया लीक सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह iPhone 17 Air की डमी यूनिट है। Unbox Therapy के टेक YouTuber Lewis Hilsenteger द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि iPhone 17 Air का सिर्फ़ 5.65mm मोटा है। अगर यह सच निकला, तो 17 Air पेंसिल से भी पतला होगा, जो आमतौर पर 6mm मोटी होती है। इस वीडियोमें iPhone 17 Pro Max मॉडल के बगल में iPhone 17 Air डमी को पकड़े हुए - जो लगभग 8.75mm मोटा है। यह फोन दुनिया सबसे पतला आईफोन हो सकता है। यह भी पढ़ें- 21,999 रुपए में खरीदें Stylus के साथ आने...