बागेश्वर, अगस्त 4 -- गवर्नमैंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑगनाइजेशन की बैठक में लंबित मांगों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने 65 साल बाद पेंशन में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार पेंशनरों की अनदेखी कर रही है, लेकिन वह भी चुप नहीं रहेंगे। माल रोड स्थित एक होटल में सोमवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पेंशनरों को गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उनकी पेंशन से हर महीने राशि काटी जा रही है। उन्होंने काटी गई राशि वापस दिलाने और भविष्य में राशि नहीं काटने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि 65 साल से 70 साल की उम्र वालों की पेंशन में पांच प्रतिशत, 70 से 75 दस प्रतिशत तथा 75 से अधिक उम्र वालों के पेंशन में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की मांग की है। महंगाई चरम पर है। यदि उ...