नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन नैनीताल का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को कुमाऊं विवि के हरमिटेज सभागार में हुआ। इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के दो पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही 70 वर्ष की आयु पूरी करने पर मूल पेंशन में 20 फीसदी बढ़ोतरी करने, गोल्डन कार्ड योजना को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने, सरकार और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता और वरीयता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए प्रत्येक थाने और कोतवाली में वरिष्ठ नागरिक सहायता अनुभाग का गठन करने की मांग रखी गई। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जाधारी शांति मेहरा व अन्य अतिथियों ने किया। सैनिक स्कूल के बच्चों ने वन्दे मातरम, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति द...