बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। गायत्री शक्ति पीठ मंदिर, निकट रोडवेज में लगाए गए 'पृष्ठभूमि गायत्री शक्ति पीठ' स्थापना पट्ट का लोकार्पण रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता व संस्थान के विधिक परामर्शदाता वीरेंद्रनाथ पांडेय एडवोकेट ने किया। इस स्थापना पट्ट में मंदिर के निर्माण, प्राण-प्रतिष्ठा से लेकर तपोनिष्ट युग पुरुष पंडित श्री राम शर्मा के जीवनकाल में हरिद्वार शांति कुंज ट्रस्ट के प्रस्ताव, घोषणा पत्र तथा बस्ती ट्रस्ट से संबंधित विवरण मौजूद है। संस्थापक ट्रस्टी राम चंद्र शुक्ल, वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की गायत्री शक्ति पीठ बस्ती की प्राण-प्रतिष्ठा स्वंय पंडित श्रीराम शर्मा ने 28 अप्रैल 1981 को किया था। पंडित श्रीराम शर्मा ने अपने घोषणा पत्र दिनांक 13 अक्तूबर 1982 में गायत्री शक्ति पीठ बस्ती ट्रस्ट के लिए पांच ट्रस्टी की नि...