मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- कांटी। कुशी हरपुर होरिल में रविवार को पूर्व नौ सैनिक रमेश कुमार के आवास पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांटी शाखा की मासिक बैठक सह पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष रवींद्र ठाकुर ने कहा कि अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को परिषद से जोड़ने के लिए गांव स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। सदस्यों से आग्रह किया कि वे छूटे हुए पूर्व सैनिकों तक संगठन की योजनाएं व लाभ पहुंचाने में सहयोग करें। बैठक में ईसीएचएस पॉली क्लीनिक में डॉक्टर, स्टाफ और डी की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। कार्यक्रम में नंदकिशोर ठाकुर, लखनदेव ठाकुर, रमेश कुमार, जितेंद्र ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, किसलय किशोर ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, रमेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, उमेश ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर, सत्यनारायण शर्मा, अनीता देवी, ...