सीतापुर, सितम्बर 13 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमाघाट में पूर्व प्रधान के कराये गए कार्यों के नाम पर वर्तमान प्रधान सुशील कुमार पर पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण अमन कुमार ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर जांच कराने की मांग की है। शपथ पत्र में बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रधान ने पंचायत भवन की मरम्मत के नाम पर छह लाख रुपये निकाल लिए, जबकि यह मरम्मत पहले ही पूर्व प्रधान करवा चुके थे। प्राथमिक विद्यालय अंदौलीपुरवा की पहले से बनी बाउंड्री का भुगतान दोबारा करा लिया गया। किसुनापुर में सतीश के घर से सीसी रोड तक का निर्माण कार्य दिखाकर भुगतान लिया गया। प्राथमिक विद्यालय किसुनापुर और आमाघाट में बाउंड्रीवॉल , शौचालय और कायाकल्प का दोहरा भुगतान करा लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक ही परिवार...