अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। डायट सभागार में सोमवार को राज्य स्तरीय शैक्षिक उन्नयन वार्षिक अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में शिक्षकों की स्थिति पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने शिक्षकों से पूरे मनोयोग से कार्य कर खोया हुआ गौरव फिर से पाने का आह्वान किया। प्रारंभिक शिक्षकों के संगठन मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड के पांचवे राज्य स्तरीय शैक्षिक उन्नयन वार्षिक अधिवेशन में विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने कहा कि शिक्षक एक बार फिर से पुरातन गौरव प्राप्त करने के लिए कार्य करें। प्रत्येक शिक्षक यदि पूरे मनोयोग से कार्य करे तो फिर से अध्यापक का खोया हुआ गौरव पाया जा सकता है। गढ़वाल संयोजक माधव सिंह नेगी ने कहा कि स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं व खेल स्पर्धाओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके मार्गदर्शक ...