नई दिल्ली, अगस्त 20 -- पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कॉमेंटेटर और प्रजेंटर के तौर पर अपनी पारी में एक अलग ही अंदाज दिखा रहे हैं। अंदाज जिसे आप कार्तिकगीरी कह सकते हैं। आजकल वह द हंड्रेड में कॉमेंट्री करते दिख रहे हैं। मंगलवार को एक मैच के बाद उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में गेस्ट की ही मौज ले ली। इतना ही नहीं, उनके लपेटे में एक साथी कॉमेंटेटर और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी आ गए। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के फैंस ने ब्रॉडकास्टर्स से लिखित शिकायत की है कि भारत के कोच हाल में हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कभी मुस्कुराते हुए नहीं दिखे। मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज में ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच मैच था जिसमें रॉकेट्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच के बाद ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लॉवर से दिनेश कार्तिक बा...