अररिया, जून 30 -- अररिया, निज संवाददाता। जदयू युवा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में युवा प्रकोष्ठ के नवमनोनित पदधारकों को मनोनयन पत्र दिया गया।शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद डाकबंगला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार राय ने की। जबकि बैठक का संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव आलोक रंजन ने किया। बैठक में सैकड़ो की संख्या में युवा प्रकोष्ठ के नव मनोनीत पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित नव मनोनीत युवा प्रकोष्ठ के पदेन पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया। नव मनोनीत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति काफी जोश दिखा। उपस्थित पार्टी के साथियों ने कहा कि जदयू के युवा कार्यकर्ता पूरे तन मन से बूथ स्तर तक पार्टी के लिए निस्वार्थ रूप से काम करेंगे औ...