नई दिल्ली, मई 1 -- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिय यानी वेव्स 2025 में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की। शाहरुख खान ने महिला सम्मान से लेकर आज की पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर तमाम बातें कीं। इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि कुछ साल पहले करण जौहर उनके पास एक फिल्म लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। शाहरुख ने फिल्म रिजेक्ट करने का कारण भी बताया। करण जौहर की फिल्म क्यों की थी रिजेक्ट? शाहरुख खान और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। लेकिन कुछ साल पहले करण जौहर उनके पास एक फिल्म का ऑफर लेकर पहुंचे थे। शाहरुख खान ने उस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। फिल्म को रिजेक्ट करने का कारण बताते हुए शाहरुख खान बोले, "कुछ साल पह...