अहमदाबाद, अगस्त 29 -- गुजरात शिक्षा विभाग ने भावनगर जिले के कुंभारवाड़ा क्षेत्र में डॉ. ए पी जे अब्दुल प्राइमरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर एक नाटक के दौरान बुर्का पहनी लड़कियों को कथित तौर पर 'आतंकवादी' के रूप में दर्शाये जाने के मामले में क्लीन चिट दे दी है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की ओर से दी गई यह क्लीन चिट नगर निगम स्कूल बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर द्वारा सौंपी गई एक रिपोर्ट पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह "पूरी तरह से अनजाने में" हुआ और "किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी दुर्भावनापूर्ण इरादे के बिना" किया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भावनगर नगर स्कूल बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) मुंजाल बदमालिया द्वारा पेश की गई फैक्चुल रिपोर्ट के मुता...