नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली के लाजपतनगर में डबल मर्डर को अभी एक हफ्ते भी नहीं बीते थे कि दूसी घटना भी सामने आ गई। मजनू का टीला इलाके में एक शख्स ने अपनी लिव-इन-पार्टनर और पार्टनर की दोस्त की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों जो बताया को बेहद खौफनाक है। महिला ने बताया कि जब वो कमरे में पहुंची तो मंजर डरावना था।पूरा कमरा खून से भरा हुआ था इस घटना को लेकर बात करते हुए एक परिवार की एक महिला ने बताया कि घटना के बाद जब कमरे में पहुंचे तो वो खून से भरा हुआ था। चारों तरफ खून ही खून भरा हुआ था। महिला ने बताया कि हत्या के बाद पूरा कमरा खून से भरा हुआ था। जब आरोपी ने उनपर हमला किया तो वो चिल्ला रही थी, तभी इसकी जानकारी उन्हें हुई। इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट राजा बंथिया ने बताया कि उत्तराखंड की रहने वाली महि...