आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। तिरूलडीह थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, पानी, सफाई, यातायात नियंत्रण समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र व श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का पूजा समितियों को निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। पंडालों में सीसीटीवी लगेंगे। इससे अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगेगा। बाइक स्टंट करने वालों तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने अफीम की खेती रोकने और महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया।बैठक में कुकड...