मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- बंदरा। हत्था थाना में शुक्रवार को थानेदार लोकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ आमना वसी और सीओ अंकुर राय ने शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया। थानेदार ने कहा कि पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। पूजा पंडाल में अग्निशमन, सीसीटीवी लगाना और वालंटियर की तैनाती अनिवार्य है। इस मौके पर तेपरी मुखिया हरिश्चंद्र राम, सरपंच लक्ष्मण पासवान, विश्वनाथ राम, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, मनोज ठाकुर, मुन्नी बैंगरी के उपमुखिया शिवनाथ सहनी, राजा झा, मुन्ना सिंह, गुड्डू मिश्रा, संजीत गुप्ता, अजय राय, मनोज राय, प्रणव रंजन, दारोगा चित्तरंजन प्रसाद, विपुल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...