गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर। अवैध गतिविधियों की सूचना देने के लिए एक सुरक्षित और गोपनीय मंच उपलब्ध कराने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत की है। गाजीपुर से 36 शिकायतें की गई जिसका समाधान भी किया गया। डीआईजी वाराणसी रेंज वैभव कृष्ण ने 'पुलिस सतर्क मित्र' व्हाट्सऐप बॉट की शुरुआत की है। यह सुविधा गाजीपुर के साथ जौनपुर और चंदौली के लिए लागू की गई है। इस एप के माध्यम से गाजीपुर जिले में पिछले तीन दिनों में कुल 36 शिकायत प्राप्त हुई, जिसका निराकरण किया गया। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास चल रही अवैध गतिविधियों जैसे गौतस्करी, शराब तस्करी, हथियार तस्करी आदि की सूचना दे सकता है। डीआईजी वैभव कृष्ण के मुताबिक जौनपुर से 38, गाजीपुर से 36, चन्दौली से 13 शिकायतें मिली। इनमें गो तस्करी से लेकर मादक पदार्थ, अवैध हथियार समेत कई तरह...