नई दिल्ली, जून 18 -- द ट्रेटर्स में नजर आ रहीं रेबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा उस वक्त काफी चर्चा में आई थीं जब वो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हुए विवाद में फंस गई थीं। अपूर्वा मखीजा, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को लेटेंट विवाद के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, असल जीवन में उन्हें कानूनी मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं। अब अपूर्वा ने एक इंटरव्यू में उस विवाद और अपने जीवन से जुड़ी कई चीजों के बारे में बातें की हैं। जब अपूर्वा के घर पहुंची पुलिस मैशेबल इंडिया संग खास बातचीत में होस्ट ने अपूर्वा से कहा कि उन्हें नहीं पता था कि विवाद के बाद उन्हें अपना घर बदलना पड़ा था। इस पर अपूर्वा ने कहा, "अरे यार, क्योंकि मेरे पिछले घर में पुलिस आई थी, नोटिस लगाने और मुझे समन करने तो मेरे मकानमालिक ने मुझे बोला। मेरी बिल्ड...