नई दिल्ली, मई 16 -- 'काई पो चे', 'सरकार 3', 'सुल्तान', 'गोल्ड' और 'सुपर 30' जैसी कमर्शियल फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अमित साध की फैन फॉलोइंग काफी जबदस्त है। अमित हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों अमित अपनी सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म पुणे हाईवे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब अमित का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने दो साल फिल्मों से दूरी क्यों बनाए रखी।क्यों प्रतिभाशाली लोग सालों से बेरोजगार हैं? अमित साध ने डीएनए इंडिया को हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अमित ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े और सिनेमा के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने ये भी बताया कि उनके जैसे प्रतिभाशाली ...