अजमेर, नवम्बर 25 -- अजमेर जिले के मांगलियावास थाना इलाके में 22 साल के एक लड़के द्वारा खुदकुशी करने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने 'पीर बाबा' के स्थान के ठीक पास लगे एक टीन शेड में फांसी लगाई। फांसी का फंदा बनाने के लिए उसने 'पीर बाबा' की मजार पर चढ़ाई गई चादर का इस्तेमाल किया। धार्मिक स्थान पर हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानिए परिजनों ने युवक द्वारा आत्महत्या करने के पीछे की क्या वजह बताई है? मृत युवक का नाम कालू है। वह लामाणा निवासी ढगलू सिंह रावत का बेटा है। राह चलते लोगों ने सबसे पहले उसे मजार के पास फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीसांगन थाना प्रभारी दिनेश चौधरी के मु...