गाज़ियाबाद, जून 27 -- गाजियाबाद। मुरादनगर थाने के सामने युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिले। कार्यकर्ताओं ने आर्थिक मदद के साथ सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा जिलाधिकारी दीपक मीणा के आवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने मिलक रावली गांव निवासी रवि शर्मा की हत्या के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। साथ ही, एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि आरोपी की जमानत का सख्त विरोध हो। इसके लिए विशेष सरकारी वकील की नियुक्ति होनी चाहिए। परिवार को सुरक्षा की जाए, क्योंकि आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है। उसके जेल से बाहर आने के बाद पीड़ित परिवार को खतरा है। पार्टी ...