मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अम्बिका नगर अवस्थित पराम्बा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी शक्तिशरणानंद जी महाराज चंचल बाबा को चादर ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चंचल बाबा ने पीएम को अभिनंदन ग्रंथ ,मधुबनी प्रिंट की चादर और रुद्राक्ष माला भेंट किया। चंचल बाबा ने बताया कि पीएम से सम्मानित होना मुझे बहुत अच्छा लगा था। उनकी उदारता व विनम्रता की कोई सीमा नहीं है। विश्व शांति के प्रति पीएम का प्रयास सराहनीय है|। इस अवसर पर मैंने युवाओं के लिए बिहार में उद्योग लगाने की मांग की।ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें। 1978 में हुई है पराम्बा शक्तिपीठ की स्थापना: बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पास स्थित अम्बिका नगर के पराम्बा शक्तिपीठ की स्थापना विगत 1978-79 वर्ष में हुई है। पुजारी जय दुर्गा शंकर दास ने बताया कि पहले इस स्थान पर झोपड़ी थी। ब...