गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए आर्थिक स्थिरता और मजबूती का सबसे बड़ा आधार बन चुकी है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को गुरुग्राम जिले के पात्र किसानों के खातों में डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से चार करोड़ रुपये से अधिक की 21वीं किस्त सीधे अंतरित की गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार को गांव शिकोहपुर में आयोजित किसान सम्मान निधि के जिला स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसमें पटौदी, गुरुग्राम और सोहना के विधायक- बिमला चौ...