पिथौरागढ़, मई 9 -- भारत पाक के बीच तनाव के बाद जनपद में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अब अग्रिम आदेश तक किसी भी पुलिस कर्मी को अवकाश नहीं मिल सकेगा। आकस्मिक स्थिति में परीक्षण के बाद ही अवकाश दे पाना संभव होगा। नेपाल व चीन सीमा से लगे सीमांत जनपद में पुलिस अब नियमित काम के साथ ही सीमा पर आवाजाही करने वालों पर भी नजर रख रही है। भारत पाक के बीच तनाव बढ़ने के बाद एसपी रेखा यादव ने सभी पुलिस कर्मियों के अवकाश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कहा है कि आपात स्थिति में गहन परीक्षण के बाद ही किसी कर्मी को अवकाश दिया जा सकेगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सजगता से ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं। उनकी तरफ से किसी भी तरह के संदिग्ध क्षेत्र में दिखने पर लोगों से भी तत्काल पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई है। इधर एसपी यादव ने कह...