गुरुग्राम, जुलाई 23 -- बीती 10 जुलाई को गुरुग्राम में एक टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद लड़की का पिता था। टेनिस खिलाड़ी की पिता द्वारा हत्या के बाद उनकी दोस्त ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में राधिका यादव की दोस्त और टेनिस खिलाड़ी हिमांशिका राजपूत ने राधिका के घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। हिमांशिका ने राधिका यादव के मामले को लेकर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आरोप राधिका के घरवालों पर ही नहीं हैं, बल्कि समाज में ऐसे लोगों पर भी है, जो राधिका यादव के पिता को सही ठहरा रहे हैं।राधिका यादव की दोस्त ने VIDEO में क्या कहा राधिका यादव की दोस्त और साथी खिलाड़ी हिमांशिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में हिमांशिका ने अपने सोशल मीडिया से वो कमेंट्स उठाए हैं, जो ...