लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंगलवार को दावा किया कि दिसंबर में ही छात्रवृत्ति देने की शुरुआत करने वाला पहला विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग है। अब तक 13 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिसंबर 2024 को 2,53,211 विद्यार्थियों के खातों में पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से 54.38 करोड़ रुपये देकर इसकी शुरुआत की थी। पहले मार्च में स्कॉलरशिप दी जाती थीं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सत्र की शुरुआत के पहले ही विद्यार्थियों के पास रकम आ जाए और उन्हें वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...