बस्ती, मई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सभी चार सर्किल के एक-एक थानों पर मंगलवार को 'पिंक बूथ : परिवार परामर्श केन्द्र का शुभारंभ होगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में एएसपी, सभी सर्किल के सीओ, संबंधित थानों के प्रभारी और पिंक बूथ प्रभारियों के साथ बैठक की। एसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा व सम्मान को सुनिश्चित करने की यह अनोखी पहल है। इस संचालन सुचारू रूप से किया जाए, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही उन्होंने मातहतों को उनकी जिम्मेदारी बताने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बताया कि जिले में सदर सर्किल के थाना कोतवाली, रुधौली सर्किल के थाना रुधौली, हर्रैया सर्किल के थाना हर्रैया और कलवारी सर्किल के थाना नगर में पिंक बूथ का शुभारंभ मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे किया जाएगा। इसका...