नई दिल्ली, अगस्त 30 -- मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने राजनेताओं के रिटायरमेंट ऐज और अपने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बातें कही हैं। उमा भारती ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि कोई भी राजनीतिक दल रिटायरमेंट की उम्र तो तय कर सकता है, लेकिन कोई भी यह तय नहीं कर सकता कि किसी व्यक्ति की योगदान देने की क्षमता किस उम्र पर समाप्त हो जाएगी। इंटरव्यू में उनसे उनके पहले के बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति में रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा हां, मैं चुनाव लड़ूंगी। मेरी उम्र 65 साल भी नहीं है, लेकिन मैं तब लड़ूंगी जब मुझे लगेगा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। एएनआई के साथ एक खास इंटरव्यू में, भाजपा नेता ने कहा, "कोई भी संगठन, राजनीतिक दल, संस्था रिटायरमेंट की...