मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- औराई। बाजार स्थित एक सभागार में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मिर्जा शाने आलम ने औराई एवं कटरा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुट जाएं। क्योंकि, चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि औराई की जो राजनितिक स्थिति है, उसमें कांग्रेस ही पुल का काम करेगी। दीनबंधु क्रांतिकारी, लक्ष्मण ठाकुर, उमेश राम, संजय गुप्ता, कटरा प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, समीर हुसैन, कंचन झा, अली इमाम, राकेश कुमार, रणजीत पासवान, इंदल दास, पंकज सिंह, राजू कुमार यादव, चंद्रदेव राय, अरुण कुमार ठाकुर, रणजीत शाही, रामबेनी ठाकुर, गौतम ठाकुर, राजीव शाही, अवनीश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...