अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- नगर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर उपजे विवाद का रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने संज्ञान लिया है। प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से यहां पहुंचे पर्यवेक्षकों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। जांच के बाद अब आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा। जनवरी में नगर व्यापार मंडल के चुनाव होने थे। तमाम प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई थीं। नाम वापसी के वक्त अचानक कुछ सदस्यों ने विरोध कर दिया। उनका कहना था कि पारदर्शिता नहीं बरती गई है। इसके बाद जिला व्यापार मंडल और चुनाव समिति ने मामले की जांच होने तक 21 फरवरी तक चुनाव स्थगित कर दिए थे। इधर प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर नवनीत राणा व सहयोगी अभिजीत ढेला रविवार को रानीखेत पहुंचे। समिति ने नामांकन से लेकर चुनाव प्रक्रिया बाधित होने तक की कार्रवाई पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की। साथ...