आदित्यपुर, अप्रैल 21 -- चांडिल। ईचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी में रविवार को आदिवासी समाज ने अपनी परंपरा, विरासत, संवैधानिक हक व अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर शपथ ली। पारंपरिक मांझी पारगाना स्वशासन व्यवस्था के तहत आयोजित इस ग्रामसभा की अध्यक्षता माझी बाबा गणेश टुडू ने की। मुख्य अतिथि पारगाना बाबा शिलु सारना टुडू ने आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन और सांस्कृतिक पहचान को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार से सरना धर्म कोड को मान्यता, सरकारी स्कूलों में ओलचिकी लिपि में पढ़ाई, पांचवीं अनुसूची का अनुपालन, मारांगबुरु व लुगूबुरु जैसे पवित्र स्थलों से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इन मांगों को लेकर एक मांग पत्र के रूप में डाक द्वारा सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। ग्रामसभा में मांझी बाबा गणेश टुडू, कोंदा सोरेन, बुद्धेश्वर किस्कू, दुबराज बेसरा, मोसो...