अहमदाबाद, जून 21 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने 21 वर्षीय दीपांशी भदौरिया के परिवार को भी कभी नहीं मिटने वाला दर्द दे दिया है। लंदन की एक्सेटर यूनिवर्सिटी की लॉ स्टूडेंट दीपांशी अपने पिता को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए 27 मार्च को घर लौटी थी। लंदन वापसी की डेट बदलने के कुछ ही दिन बाद विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी। दीपांशी ने अपने पिता से वादा करते हुए कहा था, "पापा, एक बार मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लूं, फिर आप कभी भी यह नौकरी छोड़ सकते हैं। मैं सब कुछ संभाल लूंगी।" द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गांधीनगर के उमिया माता मंदिर में हुई शोक सभा में दीपांशी को याद कर परिजन और अन्य लोग भावुक हो गए। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट एस.एस. भदौरिया की बेटी दीपांशी एक्सेटर यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा थी। वह अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताना ...