अहमदाबाद, जून 14 -- किसी हादसे में अपनों के जाने का दुख स्वाभाविक सा दुख है, लेकिन यह दुख कई बार ज्यादा हो जाता है, जब कोई आखिरी बार आवाज दे और उससे बात ना कर सकें। ठीक ऐसा ही हुआ गुजरात की प्रीति के साथ। हादसे से पहले उनके पिता की वीडियो कॉल आई थी, लेकिन वो रिसीव नहीं कर सकीं। अब इस बात का मलाल प्रीति को जिंदगीभर रहेगा कि उनके पिता ने मौत से पहले उन्हें कॉल की थी लेकिन बात नहीं हो पाई। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले रमेश चंद पटेल का शुक्रवार को अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनकी बेटी प्रीति पंड्या ने बताया कि वो पिछली 4 जून को भारत आए थे। बेटी ने कहा कि वो भले ही ब्रिटिश नागरिक बन गए थे, लेकिन भारत के साथ उनका गहरा नाता था। वो हर साल भारत आते थे। बेटी ने बताया कि उनके पिता रमेश चंद पटेल इस बार फिर से 4 जून को आए और वो अपना पसंदीद...