नैनीताल, मार्च 21 -- नैनीताल, संवददाता। डीएसबी परिसर के नैनो टेक्नोलॉजी और रसायन विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्यों का प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान अमृत नामक नैनो प्रौद्योगिकी आधारित जन शोधन समाधान की भी जानकारी दी गई। प्रो़ चित्रा पांडे और प्रो. एसपीएस मेहता ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ता प्रो. टी. प्रदीप ने वॉटर ड्रॉपलेट एंड आईस साइंस फॉर सस्टेनेबिलिटी पर व्याख्यान दिया। बताया कि जल शोधन के लिए संधारणीय नैनो मैटेरियल बड़े कारगर हैं। उन्होंने अमृत नामक एक नैनो प्रौद्योगिकी आधारित जल शोधन समाधान भी प्रस्तुत किया। बताया कि यह तकनीक पानी से आर्सेनिक, आयरन और यूरेनियम को प्रभावी ढंग से हटाती है। अमृत वर्तमान में 1.3 मिलियन लोगों को प्रतिदिन 80 मिलियन लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध क...