फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर। शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख समुदाय के नौंवे गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मनाया गया। जिसमें पाठ की समाप्ति के बाद गुरु की अरदास संग शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके बाद गुरु के जीवन में किए जाने वाले बलिदानों का बखान किया गया, साथ ही अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर ने हमेशा सच्चाई व धर्म की रक्षा करते हुए अत्याचार का डटकर मुकाबला किया था। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, बताया कि जब मुगल बादशाह औरंगजेब ने हिन्दू धर्म के अनुयायियों से धर्म परिवर्तन को कहा तो कश्मीरी पंडितों द्वारा गुरु गुरु की शरण ली गई। जिस पर उन्होंने पहले अपना धर्म परिवर्तन कराने की बात कही, जिस पर मुगल शास...