अल्मोड़ा, फरवरी 4 -- रानीखेत। ताड़ीखेत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर पाठ्य सहगामी गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। यहां शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। शिक्षक डीसी जोशी और शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश डंगवाल ने कहा कि गतिविधियों के माध्यम से ज्ञान और कौशल को बढ़ाया जा सकता है। कहा कि खेल, शिक्षा, कला अन्य आयोजनों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए। इस दौरान नृत्य, भाषण, और गायन प्रतियोगिता भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...