सीतामढ़ी, अक्टूबर 17 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में गुरूवार को बीबीए विभाग के तत्वाधान में नए सत्र 2025 - 28 के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स मीट आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) ओम प्रकाश राय ने की। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य, बीबीए विभाग के कोआर्डिनेटर समेत प्राध्यापकों ने दीप- प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डॉ. राय ने कहा कि 'एक विद्यार्थी को अपने पाठ्यक्रम के साथ- साथ अपने शारीरिक तथा मानसिक विकास, कला-कौशल विकास और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्हें मेहनत व लगन से इतना सक्षम बनना चाहिए कि वह जॉब सीकर नहीं, जॉब गिवर बने। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उचित व्यवहार तथा लगन से पढ़ाई करने की शपथ दिलाई। कार्यक्र...