नई दिल्ली, मई 1 -- पंजाब किंग्स के दो विदेशी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को उनके रिप्लेसमेंट नहीं मिल रहे। इसके पीछे की वजह पाकिस्तान है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तान कैसे आईपीएल में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट में अड़ंगा डाल रहा है? असल में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल की वजह से विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट टीमों को नहीं मिल पा रहे। ये बात पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कबूल की है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल 2025 से चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि अब स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इंजरी के चलते आईपीएल के बाकी बचे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पंजाब किंग्स को नहीं मिल रहे, क्योंकि तमाम विदेशी खिलाड़ी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में व्यस्त ह...