नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पाकिस्तान के खिलाफ इतने बयान देते हैं, चुनाव में नारे लगाते हैं कि अगर कांग्रेस जीतेगी तो तालियां वहां बजेगी। एएनआई से बातचीत में अल्वी ने कहा, 'अब भारत की टीम पाकिस्तान की टीम के साथ मैच खेल रही है। ये किस तरीके की नीति है? अगर पाकिस्तान हमारा दुश्मन है तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब है? सरकार बार-बार कहती है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा हम बात-चीत नहीं करेंगे। क्या आतंकवाद खत्म हो गया? क्या कश्मीर में फौजी नहीं मारे जा रहे हैं? शहीदों के घरवाले क्या सोचेंगे? मैं इसकी निंदा करता हूं।' यह भी पढ़ें- फ्री में कैसे उठा सकते हैं IND vs PAK मैच का लुत्फ? जानें कैसे देखें लाइव यह भी पढ़ें- पाक...