नई दिल्ली, जुलाई 26 -- देश आज 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर कारगिल युद्ध के दिग्गज सूबेदार धनेश यादव ने 1999 की जंग के दिनों को याद करते हुए सैनिकों के साहस और बलिदान को उजागर किया। यादव उस समय 137 सीईटीएफ बटालियन (टीए) 39 गोर्खा राइफल्स में तैनात थे। उन्होंने बताया कि कैसे सैनिकों को रातोंरात तुर्तुक सेक्टर में तैनात किया गया था। उनकी तैनाती से दो दिन पहले 2 भारतीय लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसके कारण समस्या बढ़ गई थी। यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस; जहां बेटे ने देश के लिए शहादत दी, वहां मां को मिला सुकून यह भी पढ़ें- आतंकियों की खैर नहीं, कारगिल दिवस पर आर्मी चीफ की हुंकार; ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सूबेदार धनेश यादव ने कहा, 'मैं पहली बार ग्लेशियर में था जब हमें 21 मई को पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी मिली। हमारे ...