लखीसराय, अप्रैल 27 -- पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नारा वाले राजद नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग संलिप्त हैं। इधर पार्टी ने भी उक्त नेता कैलाश सिंह पर एक्शन लेते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। शनिवार को पहलगाम आतंकी वारदात के विरोध में राजद की ओर से कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया। लखीसराय में मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने का वीडियो वायरल हुआ था। लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो पर लखीसराय एसपी अजय कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया। नगर थाने में राजद नेताओं को बुलाकर एसपी ने स्वंय पूछताछ की। वीडियो से मिलान के बाद पता चला कि कैलाश सिंह ने ही पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा...