नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 'प्लेन डाउन' जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बुमराह ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ का ऑफ-स्टंप उखाड़ने के बाद यह इशारा किया। रऊफ के सुपर फोर मुकाबले में भारतीय प्रशंसकों की ओर किए गए उकसावे भरे 'प्लेन डाउन' इशारे का यह जवाब था। रऊफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से 6 भारतीय जेट गिराने के बेबुनियाद दावे की ओर इशारा किया था। यह भी पढ़ें- फाइनल में भारत के राष्ट्रगान के वक्त शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की घटिया हरकत केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जसप्रीत बुमराह के इस जश्न और रऊफ के उखड़े स्टंप की तस्वीर साझा की है। उन्होंने X पर लिखा, 'पाकिस्तान को यह सजा मिलनी ही थी।'...