अल्मोड़ा, जून 17 -- रानीखेत, संवाददाता। ताड़ीखेत के बैना गांव में फार्म ट्रेनिंग स्कूल योजना के तहत किसान गोष्ठी और सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता उद्यान मामलों के जानकार डॉ. रमेश सिंह बिष्ट ने पहाड़ की खेती किसानी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में खेतीबाड़ी अब चुनौती बनती जा रही है। बिखरी जोतें होने से चकबंदी नहीं हो रही है। ग्रामीण यदि सामूहिक खेती अपनाए तो जंगली जानवरों से फसल की क्षति को कम किया जा सकता है। इसके अलावा कृषि बागवानी विकास के साथ फसलों का बाजार की बड़ी समस्या भी सामुदायिक खेती से दूर हो सकती है। डॉ. रमेश बिष्ट ने ग्रामीणों को बताया कि टीम भावना के साथ कृषि कार्य होगा तो किसान उत्पादों को सामूहिक रूप से बाजार में बेच उचित मुनाफा भी पा सकेंगे। पर्यावरण और मिट्टी की गुणवत्ता में भी इसस...