नई दिल्ली, अगस्त 18 -- आज उत्तराखंड आंदोलन के जननायक और 'पहाड़ों के गांधी' कहे जाने वाले स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल पर लिखा कि समर्पण और तपस्या से परिपूर्ण आपकी जीवन गाथा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वो आज भी राज्य की आत्मा में बसते हैं। शांत, सौम्य और संघर्षशील स्वभाव के बडोनी ने पूरे राज्य में आंदोलन को दिशा दी। यही कारण था कि अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने उनकी तुलना महात्मा गांधी से करते हुए उन्हें "Mountain Gandhi" कहा था। उनके जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से हैं। बचपन से ही बडोनी विद्रोही स्वभाव के थे और अन्याय के खिलाफ खड़े होते थे। एक बार टिहरी में टैक्स देने से मना कर जेल गए, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया...