प्रयागराज, जून 13 -- हिन्द मजदूर सभा ने थॉर्नहिल रोड स्थित बेतिया राजघराने की जमीन पर वीआईपी गेस्ट हाउस बनाने के पहले श्रम न्यायालय और औद्योगिक अधिकरण के भवन का निर्माण करने की मांग की। हिन्द मजदूर सभा के सदस्य जयवर्धन राय ने बताया कि परिसर से श्रम न्यायालय और औद्योगिक अधिकरण हटाने की योजना बनाई गई है। न्यायालय और अधिकरण हटाने का हिन्द मजदूर सभा विरोध करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...