भरतपुर, सितम्बर 10 -- राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सिरफिरे युवक ने बुधवार को एकतरफा प्रेम में हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया। शख्स ने पहले तो एक शादीशुदा महिला पर गोली चला दी और फिर खुद भी सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव के पास से एक पर्ची भी बरामद की, जिसमें उसने लिखा था कि वह पहले उस महिला को मार डालेगा और फिर अपनी जान दे देगा, क्योंकि उसका पति उसे विवाहिता से मिलने नहीं दे रहा है। स्थानीय सर्कल ऑफिसर पंकज यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक का नाम रामबाबू (40) है, जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और महिला के घर के पास किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी ने महिला के घर की छत पर पहुंचकर इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब वह वहां कपड़े धो रही थी। महिला मथुरा गेट थाना क्षेत्र में रहती है, जबकि ...