नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। हालांकि, संजय लीला भंसाली और इस्माइल दरबार के बीच रिश्ते में कड़वाहट की खबरें भी कई बार चर्चा में आई हैं। अब इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के बारे में बात की है। उन्होंने संजय लीला भंसाली को अहंकारी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें संजय लीला भंसाली 100 करोड़ भी दें, तब भी वो उनके साथ काम नहीं करेंगे। गुजारिश में साथ काम करने वाले थे दरबार और भंसाली विकी लालवाणी से खास बातचीत में इस्माइल दरबार ने कहा कि वो और संजय लीला भंसाली साल 2010 में आई गुजारिश में साथ काम करने वाले थे, लेकिन हम दिल दे चुके सनम के दौरान हुई बहस देवदास के वक्त और बढ़ हई और सं...