गुवाहाटी, अप्रैल 24 -- असम के एक विधायक को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और पुलवामा में हुए आतंकी हमलों पर साजिश वाली कथित टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने कल (बुधवार, 23 अप्रैल को) दावा किया था कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला और पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या 'सरकार की साजिश' थी।  गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए नागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत बरुआ ने कहा, "इस्लाम को उनकी भड़काऊ टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्हें फिलहाल सदर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।"विधायक पर किन धाराओं में आरोप असम की नागांव पुलिस ने सोशल मीडिया पर अमीनुल इस्लाम की ...