नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- जेकेएनसी विधायक तनवीर सादिक ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को चौपट कर दिया और इससे करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ। एक सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए सादिक ने कहा कि आतंकी हमले के बाद सैकड़ों होटलों और शिकारा की बुकिंग रद्द हो गईं। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता सादिक ने यह भी कहा कि आतंकी हमले के बाद पर्यटक अपनी यात्रा जारी रखने से डर रहे थे, इसलिए भी काफी बुकिंग रद्द हो गईं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि इस उद्योग में अब तेजी आई है और केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन का प्रवाह सामान्य हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...