कौशाम्बी, जुलाई 19 -- चायल, संवाददाता। चरवा थाने के चौराड़ीह गांव निवासी महेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि वह एसआरपीएफ से सेवानिवृत्त होकर घर पर रहते हैं। घर के बाहर ही उनका पुश्तैनी पशुबाड़ा है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर उनके पशुबाड़े को गिराकर नाली बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर गाली गलोच कर मारने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को उन्होंने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से करते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और चरवा पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...