प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 27वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हमें पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति समाज को अधिक जागरूक बनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। राज्यपाल ने कहा कि राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रसार कार्यों, सामाजिक सरोकारों और जनजागरण के क्षेत्र में निरंतर सजग है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक उच्च शिक्षा की पहुंच को और अधिक व्यापक बनाने पर बल दिया। मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप साहनी, पूर्व आचार्य (लोक प्रशासन) इग्नू नई दिल्ली ने कहा कि वेद, रामायण, गीता और गुरु ग्रंथ...